Paymanager से Personal Detail कैसे Download करे ?

यदि आप राजस्थान सरकार के अधीनस्थ सरकारी कर्मचारी है तो आपकी सम्पूर्ण पर्सनल जानकारी (Detail) पेमनेजर (Paymanager) पर सुरक्षित रहती है यदि हम इन्हे देखना चाहते है की हमारी पर्सनल डिटेल सही है या नहीं या फिर डाउनलोड करना चाहते है तो इस पोस्ट में पेमनेजर से अपनी पर्सनल डिटेल कैसे डाउनलोड करे के बारे में स्टेप – स्टेप बताया गया है । 

यदि आपको Payslip Download करनी आती है तो इसमें आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी । क्युकी इनका आधा प्रोसेस एक जैसा ही है ।

  • सबसे पहले Paymanager की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे – https://paymanager.rajasthan.gov.in/
  • अपनी Employee ID व पासवर्ड डालकर कैप्चा दर्ज कर Login करे ।
Paymanager login page
  • Send OTP पर क्लिक करे 
  • मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर सबमिट करे ।
  • Employee Corner पर लॉन्ग प्रेस करे ।
  • Employee Report पर लॉन्ग प्रेस करे ।
  • Personal Detail पर क्लिक करे ।
employee corner

  • Show Report पर क्लिक करे 
Employee Personal Detail
  • आपकी पर्सनल डिटेल पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगी ।

PERSONAL DETAIL में क्या क्या होता है ? 

Paymanager ( पेमनेजर ) से जब कोई कर्मचारी अपनी पर्सनल डिटेल डाउनलोड करता है तो उसमे बहुत सारी जानकारी होती है जो जब आप भर्ती होते उस समय DDO के द्वारा लॉगिन करके बनायीं जाती है 

PERSOANL DETAIL
Employee ID
Employee Name
Father Name
DOB
Gendar
Present Designation
Blodd group
Pay Commission
STATUS DETAIL
Temporary / Permanent
Service Category
PRESENT COMMUNICATION
PERMANENT COMMUNICATION
PAY & BANK
Pay commission

Paymanager पर Personal Detail में चेंज कैसे करे ? 

यदि आपको पेमनेजर पर उपलब्ध पर्सनल डिटेल में कुछ गलत है या फिर आप कुछ चेंज करवाना चाहते है तो आपको DDO के पास जाना होगा क्युकी पर्सनल डिटेल में चेंज DDO LOGIN करके ही हो सकता है आप सवयं इसे चेंज नहीं कर सकते ।

Official Website : – https://paymanagerddo.rajasthan.gov.in/